Chinese स्टाइल से सोया मंचूरियन Soya Manchurian Recipe in Hindi

Soya Manchurian Recipe in Hindi
Hello दोस्तों चटोरा किचन के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए लाये है सोया मंचूरियन की स्वादिस्ट रेसिपी। दोस्तों चटपटे सोया मंचूरियन खाने किसे पसंद नहीं होते। बच्चे हो या बड़े सभी को सोया मंचूरियन खाना बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट लगते है। हम अक्सर सोया मंचूरियन को खाने बहार होटल या restaurant में जाते है लेकिन दोस्तों आप सोया मंचूरियन को घर में भी बना सकते है। आज हम आपके लिए लाये है सोया मंचूरियन की original रेसिपी इस रेसिपी से आप आसानी से घर पर सोया मंचूरियन बना सकते है और एन्जॉय कर सकते है।
दोस्तों अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करे। आइये दोस्तों देखते है सोया मंचूरियन बनाने की आसान रेसिपी
 

पूर्व तैयारी का समय - 5 मिनट

पकने का समय - 15 मिनट

कितने लोगो के लिए - 3-4

यह भी पढ़े - शाम के समय चाय के साथ बनाये गरमा गरमा पोहा कटलेट आसानी से

सोया मंचूरियन बनाने की सामग्री || Ingredients For Soya Manchurian Recipe In Hindi

सोया चंक्स - डेढ़ कप
अदरक - 1 चम्मच
लहसुन - डेढ़ चम्मच
शिमला मिर्च - आधा कप (हरी ,लाल,पीली)
प्याज - ¼ कप
सोया सॉस - डेढ़ चम्मच
रेड चिल्ली सॉस - 1 चम्मच
ग्रीन चिल्ली सॉस -1 चम्मच
टोमाटो केचप -2 टेबल स्पून
काली मिर्च - आधा चम्मच
कॉर्न फ़्लॉए - 3 चम्मच
मैदा - 2 चम्मच
नमक
तेल

सोया मंचूरियन बनाने की विधि || How To Make Soya Manchurian Recipe In Hindi

अपना स्वादिस्ट सोया मंचूरियन बनाने के लिए हम एक कढ़ाई को गैस पर रख देंगे और उसमे डालेगे 2 कप पानी।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम इस कढ़ाई में डालेगे 1 चम्मच रेड चिल्ली सॉस साथ ही 1 चम्मच ग्रीन चिल्ली सॉस और 1 चम्मच सोया सॉस और सभी को अच्छे से मिला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम कढ़ाई को गरम होने देंगे जैसे ही हमारा पानी थोड़ा गरम हो जाये अब हम इसमें डेढ़ कप सोया चंक्स डाल देंगे और साथ ही आधा चम्मच नमक।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम इसे अच्छे से मिला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 1-2 मिनट के बाद अब हम गैस को बंद कर देंगे और सोया चंक्स को 5-7 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

5-7 मिनट के बाद अब हम सोया चंक्स को अपने हाथो से दबा कर इनका सारा पानी निकाल देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम अपने सोया चंक्स को 1 कटोरे में डाल देंगे और इसमें डालेगे 2 चम्मच मैदा और 2 चम्मच कॉर्न फ्लौर या आप चाहे तो कॉर्न फ्लौर की जगह 2 चम्मच अरारोट भी डाल सकते है साथ ही हम इसमें डालेगे आधा चम्मच नमक और थोड़ा सा काली मिर्च का पाउडर।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम सभी चीजों को अच्छे से मिला देंगे।

अब हम गैस पर 1 कढ़ाई गरम होने के लिए रख देंगे और उसमे तेल डाल देंगे और उसे गरम होने देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

जैसे ही हमारा तेल गरम हो जाएगा अब हम इसमें सोया चंक्स डाल देंगे और इसे हाई फ्लेम पर गोल्डन ब्राउन हों तक फ्राई कर लेंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi
 
Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम एक पैन को गैस पर गरम होने के लिए रख देंगे और इसमें 2-3 टेबल स्पून तेल डाल देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम अपनी सभी सब्जियों को बारीक बारीक काट देंगे जैसे अदरक , लहसुन ,शिमला मिर्च,प्याज। आप चाहे तो अलग अलग रंग की शिमला मिर्च भी ले सकते है।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 सबसे पहले हम इसमें लहसुन और अदरक डाल देंगे और इसे 10 सेकंड के लिए चलते हुए पका लगे 10 सेकंड के बाद अब हम इसमें बाकि सारी सब्जिया भी डाल देंगे ।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम अपनी सब्जियों को अच्छे से चलते हुए आधा मिनट के लिए पका लेंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम एक कटोरी लगे और उसमे डालेगे 2 चम्मच कॉर्न फ्लौर और साथ ही थोड़ा सा पानी डाल कर इसका एक पेस्ट बना लेंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 जैसे ही हमारी सब्जिया फ्राई हो जाये अब हम इसमें डालेगे 1 चम्मच ग्रीन चिल्ली सॉस साथ ही 1 चम्मच रेड चिल्ली सॉस और 1 चम्मच सोया सॉस साथ ही 2 चम्मच टोमेटो केचप और इसे अच्छे से मिला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम इसमें डालेगे स्वाद अनुसार नमक और इसे भी अच्छे से मिला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम इसमें अपना कॉर्न फ्लौर वाला पानी डाल देंगे साथ ही आधा कप पानी डाल देंगे और इसे अच्छे से मिला देंगे और इसमें उबाल आने देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

जैसे ही इसमें 1 उबाल आजाएगा अब हम इसमें अपने फ्राई किया हुआ सोया चंक्स डाल देंगे और इसे अच्छे से मिला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 इसे अच्छे से मिला के अब हम इसमें 2-3 लम्बी कटी हुई हरी मिर्च डाल देंगे और इसे अच्छे से चला देंगे।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 अब हम गैस को बंद कर देंगे और हमारी सोया तैयार है सर्वे करने के लिए।

Soya Manchurian Recipe in Hindi

 

परोसने की विधि

आप अपनी बनाई हुई स्वादिस्ट सोया मंचूरियन को गरमा गरम सर्वे करे।
 

सुझाव

  • आप इस रेसिपी में मसाले अपने स्वाद अनुसार डाल सकते है।
  • आप चाहे तो इस रेसिपी में थोड़े सा बारीक कटा हुआ पनीर भी डाल सकते है।
  • आप इसमें कॉर्न फ़्लॉए की जगह अरारोट भी भी डाल सकते है।

दोस्तों आज हमने जानी स्वादिस्ट सोया मंचूरियन बनाने की रेसिपी दोस्तों आपको हमारी यह recipe कैसे लगी हमें comments मे जरूर बताये | और अपने बनाये हुए सोया मंचूरियन के photo के साथ हमें instagram और facebook पर टैग करना न भूले @officialchatorakitchen

ऐसे ही और भी स्वादिस्ट dish के बारे मे जानने के लिए हमारी वेबसाइट chatorakitchen पर विजिट करते रहे | हम आपके लिए रोज नयी नयी स्वादिस्ट स्वादिस्ट recipe लाते रहते है |

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comments मे पूछ सकते है या आप कोई डिश की रेसिपी चाहते है तो वो भी हमें comments मे जाकर बता सकते है |

इस blog को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल के साथ धन्यवाद

यह भी पढ़े - पंजाबी स्टाइल में घर बनाये स्वादिस्ट राजमा चावल आसान रेसिपी से

मंचूरियन बनाने के लिए क्या क्या लगता है?

सोया मंचूरियन बनाने के लिए आपको चाहिए

  1. सोया चंक्स - डेढ़ कप
  2. अदरक - 1 चम्मच
  3. लहसुन - डेढ़ चम्मच
  4. शिमला मिर्च - आधा कप
  5. प्याज - ¼ कप
  6. सोया सॉस - डेढ़ चम्मच
  7. रेड चिल्ली सॉस - 1 चम्मच
  8. ग्रीन चिल्ली सॉस -1 चम्मच
  9. टोमाटो केचप -2 टेबल स्पून
  10. काली मिर्च - आधा चम्मच
  11. कॉर्न फ़्लॉए - 3 चम्मच
  12. मैदा - 2 चम्मच
  13. नमक
  14. तेल

मंचूरियन में कौन से विटामिन होते हैं?

सोया मंचूरियन में फाइबर, विटामिन सी, के और बी6 और प्रोटीन जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को healthy रखने में मदद करते हैं।

मंचूरियन में क्या क्या होता है?

मंचूरियन में करि तरह से सब्जिया डडली जाती है साथ ही इसमें कई तरह से सॉस भी डाली जाती है यह काफी सारी चीजों का एक combination होता है जो खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट लगता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.