पोहा कटलेट घर कैसे बनाये ? Poha Cutlet Recipe in Hindi

Poha Cutlet Recipe in Hindi
Poha Cutlet Recipe in Hindi - Hello दोस्तों चटोरा किचन के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है दोस्तों आज हम आपके लिए लाये है स्वादिस्ट चटपटे और बहुत ही ज्यादा कुरकुरे पोहा कटलेट बनाने की आसान रेसिपी।पोहा कटलेट खाना किसे पसंद नहीं होता यह एक हल्का फुल्का झटपट बने वाला नाश्ता है जिसे आप चाय के साथ एन्जॉय कर सकते है। बच्चे हो या बड़े सभी को पोहा कटलेट खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। आज हम आपके लिए लाये है पोहा कटलेट बनाने की आसान रेसिपी। इस रेसिपी से आप आसानी से घर पर कुरकुरे पोहा के कटलेट बना सकते है
दोस्तों अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आये तो इसे शेयर जरूर करे। आइये देखते है पोहा कटलेट बनाने की आसान रेसिपी

यह भी पढ़े
  1. घर बनाये बाजार जैसा पानी पूरी का स्वादिस्ट तीखा और मीठा पानी आसान रेसिपी से रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे
  2. Mumbai की origal रेसिपी से बनाये स्वादिस्ट मसालेदार पाव भाजी आसानी से रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे
  3. घर बनाये बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट और मसालेदार पंजाबी स्टाइल में राजमा चावल रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे


पूर्व तैयारी का समय - 10 मिनट

पकने का समय - 20 मिनट 

कितने लोगो के लिए 3-4

पोहा कटलेट बनाने की सामग्री

पोहा - डेढ़ कप
प्याज - 1
उबले हुए आलू -2
हरी मिर्च - 2
धनिया पत्ता - आधा कप
निम्बू का रस - 1 चम्मच
बेसन - 3 चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
जीरा पाउडर - आधा चम्मच
धनिया पाउडर - आधा चम्मच
गरम मसाला - आधा चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
तेल
 

पोहा कटलेट बनाने की आसान विधि

अपने स्वादिस्ट पोहा कटलेट बनाने के लिए सबसे पहले हम अपना पोहा लगे और उसे अच्छे से धो देंगे अब हम इसे पानी में भिगो कर ढक देंगे और इसे 5 मिनट के लिए रख देंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 5 मिनट के अब हम इसे एक चन्नी में छान देंगे और इसके बाद इसे हाथो से दबा कर इसका सारा पानी निकाल देंगे इसमें पानी बिलकुल नहीं रहना चाहिए।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 अब हम इसे ऐसे ही चन्नी पर 10 मिनट के लिए छोड़ देंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 10 मिनट के बाद अब हम अपने पोहे को 1 कटोरे में डाल देंगे।

अब हम इसे अपने हाथो से अच्छे से mash कर देंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

अब हम इसमें 2 उबले हुए आलू डाल देंगे और इसे पोहे के साथ अपने हाथो से mesh कर देंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

Poha Cutlet Recipe in Hindi


अब हम इसमें सब्जिया डालेगे अब हम इसमें डालेगे 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च साथ ही 1 बारीक कटा हुआ प्याज, 1 चम्मच निम्बू का रस और खूब सारा बारीक कटा हुआ हरा धनिया।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

अब हम इसमें डालेगे 3 चम्मच बेसन साथ ही आधा चम्मच जीरा पाउडर , आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर , आधा चम्मच धनिया पाउडर और आधा चम्मच गरम मसाला साथ ही स्वाद अनुसार नमक।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 अब हम सभी चीजों को अच्छे से मिला देंगे और इसका आटा गूथ लेंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 अब हम इस आटे के अपने मन चाहे आकर में टिक्की जैसा बना लेंगे। 

Poha Cutlet Recipe in Hindi

Poha Cutlet Recipe in Hindi

अब हम इसे उठा कर 1 प्लेट में रख देंगे।

अब हम एक कढ़ाई को गैस पर गरम होने के लिए रख देंगे और उसमे ताल डाल देग और इसे अच्छे से गरम होने देंगे।

जब हमारा तेल अच्छे से गरम हो जाएगा अब हम इसमें अपने पोहा के कटलेट डाल देंगे और गैस की फ्लेम को मध्यम कर देंगे।

अब हम इसे अच्छे से गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई कर लेंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 जैसे ही हमारे कटलेट गोल्डन ब्राउन हो जायेगा अब हम इन्हे 1 प्लेट में निकाल देंगे।

Poha Cutlet Recipe in Hindi

 हमारे स्वादिस्ट पोहा के कटलेट तैयार है सर्वे करने के लिए।

परोसने की विधि

आप अपने बनाये हुए स्वादिस्ट पोहा के कटलेट को हरी और लाल चटनी के साथ गरमा गरम सर्वे करे।

सुझाव

  • आप इस रेसिपी में मसाले अपने स्वाद अनुसार भी डाल सकते है।
  • पोहा के कटलेट बनाने के लिए आप मध्यम साइज के पोहा का इस्तेमाल करे।
  • आप चाहे तो इसमें थोड़ा सा कदूकस किया हुआ पनीर भी डाल सकते है।
  • आप इस रेसिपी में अपनी पसंद की सब्जिया भी डाल सकते है।
दोस्तों आज हमने जानी Poha Cutlet Recipe in Hindi दोस्तों आपको हमारी यह Poha Cutlet Recipe in Hindi की recipe कैसे लगी हमें comments मे जरूर बताये | और अपने बनाये हुए पोहा कटलेट के photo के साथ हमें instagram और facebook पर टैग करना न भूले @officialchatorakitchen

ऐसे ही और भी स्वादिस्ट dish के बारे मे जानने के लिए हमारी वेबसाइट chatorakitchen पर विजिट करते रहे | हम आपके लिए रोज नयी नयी स्वादिस्ट स्वादिस्ट recipe लाते रहते है |

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comments मे पूछ सकते है या आप कोई डिश की रेसिपी चाहते है तो वो भी हमें comments मे जाकर बता सकते है |

इस blog को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल के साथ धन्यवाद

कौन सा पोहा अच्छा मोटा या पतला होता है?

पोहे से किसी भी प्रकार की डिश बनाने के लिए medium वाला पोहा सबसे अच्छा होता है यह न तो बहुत मोटा होता है और न ही बहुत ज्यादा पतला।

पका हुआ पोहा कितने समय तक स्टोर किया जा सकता है?

पोहा ताजा खाना चाहिए , लेकिन बचे हुए पोहे को 2-3 दिनों के लिए रेफ्रिजरेटर में एक एयरटाइट कंटेनर में बंद करके रखा जा सकता है।

पोहा का दूसरा नाम क्या है?

भारत में पोहे को कई जगह चिवड़ा के नाम से भी जाना जाता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.