मसालेदार Tasty कुरकुरी भिंडी घर बनाये Kurkuri Bhindi Recipe in Hindi

घर बनाये बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट और चटपटी कुरकुरी भिंडी

Kurkuri Bhindi Recipe in Hindi
Kurkuri Bhindi Recipe In Hindi- Hello दोस्तों चटोरा किचन के इस ब्लॉग में आपका स्वागत है आज हम आपके लिए लाये है बहुत ही ज्यादा चटपटी ,मसालेदार कुरकुरी भिंडी के रेसिपी। दोस्तों कुरकुरी भिंडी खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट लगती है।बच्चे हो या बड़े सभा को कुरकुरी भिंडी खाना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। कुरकुरी भिंडी सब्जी नहीं होती यह एक तरह का Snack होता है और बच्चो का तो यह Favourite होता है। आप बच्चो को कुरकुरी भिंडी Snack की तरह कभी भी सर्वे कर सकते है बच्चे इसे कुरकुरे चिप्स से भी ज्यादा enjoy करते है । आप हमारी इस रेसिपी से घर में आसानी से कुरकुरी भिंडी बना सकते है
दोस्तों अगर आपको हमारी यह रेसिपी पसंद आये तो इसे Share जरूर करे। आइये दोस्तों देखते है कुरकुरी भिंडी बनाने की आसान रेसिपी

यह भी पढ़ें
  1. सर्दियों के लिए घर बनाये बहुत ही हेअल्थी dry fruit के लड्डू रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे
  2. घर बनाये बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट और कुरकुरे आलू के कटलेट इस सीक्रेट रेसिपी से आसानी से रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे
  3. इस सीक्रेट रेसिपी से बनाये मसालेदार दही भिंडी रेसिपी पढ़ने के लिए क्लिक करे

पूर्व तैयारी का समय - 5 मिनट

पकने का समय - 15 मिनट 

कितने लोगो के लिए - 3-4 लोगो के लिए

कुरकुरी भिंडी बनाने की सामग्री

भिंडी - 300 ग्राम
बेसन - 2 टेबल स्पून
चावल का आटा - 1 टेबल स्पून (मिक्सी में पीसे हुए चवल )
अजवाइन - ⅓ चम्मच
हल्दी पाउडर - ⅓ चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
अमचूर पाउडर - आधा चम्मच
जीरा पाउडर - ⅓ चम्मच
नमक - स्वाद अनुसार
तेल

कुरकुरी भिंडी बनाने की विधि

कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए सबसे पहले हम अपनी भिंडी को अच्छे से पानी से धो लेंगे और फिर इसे 1 साफ कपडे से अच्छे से पोछ देंगे जिसे हमारी भिंडी सुख जाये।

अब हम अपनी भिंडी के ऊपर और नीचे वाला हिस्सा एक चाकू से हटा देंगे ।

अब हम अपनी भिंडी को 2 टुकड़ो में काट देंगे और इन 2 टुकड़ो को भी बीच से लम्बा लम्बा काट देंगे अब हम अपने भिंडी के बीज अलग कर देंगे और अपनी भिंडी को एक कटोरे में डाल देंगे।

इसी तरह से हम हमारी सारी भिंडी काट लेंगे और उन्हे उठा कर 1 कटोरे में रख देंगे।

अब हम इसमें अपने मसाले डालेगे।

सबसे पहले हम इसमें डालेगे थोड़ा सी अजवाइन साथ ही आधा चम्मच अमचूर पाउडर ,आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर और साथ ही ⅓ चम्मच जीरा पाउडर भी डाल देंगे।

अब हम सभी चीजों को एक दम अच्छे से मिला देंगे।

जब हमारे मसाले भिंडी में अच्छे से मिला जाये अब हम इसमें डालेगे 1 टेबल स्पून चावल का आटा और इसे भी मसलो के साथ अच्छे से मिक्स कर देंगे।

जब हमारा चावल का आटा अच्छे से मिक्स हो जाये अब हम इसमें डालेगे 2 टेबल स्पून बेसन और इसे भी हम अपनी भिंडी और मसलो के साथ अच्छे से मिक्स कर देंगे।

अब हम एक कढ़ाई को गैस पर गरम होने के लिए रख देंगे।

जैसे ही हमारी कढ़ाई गरम हो जायगी अब हम इसमें तेल डाल देंगे भिंडी को फ्राई करने के लिए और इसे भी गरम होने देंगे।

जब हमारा तेल अच्छे से गरम हो जाये अब हम इसमें भिंडी फ्राई करेंगे।

अब हम अपनी भिंडी में स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे और इसे अपने हाथो से अच्छे से मिला देंगे। दोस्तों आप सोच रहे होंगे की हमने भिंडी में नमक सबसे आखिर में क्यों डाला है तो दोस्तों हम आपको बता दे की भिंडी नमक डालते ही moisture छोड़ना शुरू कर देती है इसलिए हम इसे नमक अच्छे से मिलते ही फ्राई कर लेंगे।

अब हम अपनी कढ़ाई में भिंडी को डालेगे और इन्हे थोड़ा थोड़ा करके फ्राई कर लेंगे।

हमें गैस के फ्लेम को पहले 2 मिनट के लिए हाई रखना है और फिर इसके बाद हम गैस की फ्लेम को मध्यम फ्लेम पर कर देंगे और 2 मिनट मध्यम फ्लेम पर फ्राई कर लेंगे।

अब हम अपनी भिंडी को कढ़ाई में से निकाल देंगे।

इसी तरह से हम हमारी सारी भिंडी को फ्राई कर लेंगे पहले 2 मिनट हाई फ्लेम पर और बाद के 2 मिनट मध्यम फ्लेम पर फ्राई करेंगे।

हमारी कुरकुरी भिंडी तैयार है सर्वे करने के लिए।

परोसने की विधि

आप अपनी कुरकुरी भिंडी को स्नैक्स के रूप में किसकी भी समय परोस सकते है। बच्चो को तो यह चिप्स कुरकुरे भी ज्यादा स्वादिस्ट लगती है तो आप उनके लिए इसे बना कर एक एयरटाइट डब्बे में रख सकते है और यह 2-3 दिन तक एक दम फ्रेश रहेगी।


सुझाव

  • आप चाहे तो इस रेसिपी में मसाले अपने स्वाद अनुसार भी डाल सकते है।
  • अगर आपके पास अमचूर पाउडर नहीं है तो आप निम्बू का रस भी डाल सकते है।
  • आप चाहे तो अपनी भिंडी को आप अपने पसंद के आकर में भी कट कर सकते है।
  • चावल के आटे के लिए बस मिक्सी में थोड़े से चावल को पीस लीजिये।

दोस्तों आज हमने जानी kurkuri bhindi recipe in hindi,Punjabi Kurkuri Bhindi,Rajasthani Kurkuri bhindi,बेसन वाली कुरकुरी भिंडी,Kurkuri Bhindi Sabji, दोस्तों आपको हमारी यह Kurkuri Bhindi Recipe in Hindi की Recipe कैसे लगी हमें Comments मे जरूर बताये | और अपने बनाये हुए कुरकुरी भिंडी के photo के साथ हमें instagram और facebook पर टैग करना न भूले @officialchatorakitchen

ऐसे ही और भी स्वादिस्ट dish के बारे मे जानने के लिए हमारी वेबसाइट chatorakitchen पर विजिट करते रहे | हम आपके लिए रोज नयी नयी स्वादिस्ट स्वादिस्ट recipe लाते रहते है |

अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें comments मे पूछ सकते है या आप कोई डिश की रेसिपी चाहते है तो वो भी हमें comments मे जाकर बता सकते है |

इस blog को पूरा पढ़ने के लिए आपका तहे दिल के साथ धन्यवाद


कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए हमें क्या चाहिए ?

कुरकुरी भिंडी बनाने के लिए हमें चाहिए
  1. भिंडी - 300 ग्राम
  2. बेसन - 2 टेबल स्पून
  3. चावल का आटा - 1 टेबल स्पून (मिक्सी में पीसे हुए चवल )
  4. अजवाइन - ⅓ चम्मच
  5. हल्दी पाउडर - ⅓ चम्मच
  6. लाल मिर्च पाउडर - आधा चम्मच
  7. अमचूर पाउडर - आधा चम्मच
  8. जीरा पाउडर - ⅓ चम्मच
  9. नमक - स्वाद अनुसार
  10. तेल

कुरकुरी भिंडी को कैसे खाये ?

कुरकुरी भिंडी को आप स्नैक्स की तरह सर्वे कर सकते है। आप कुरकुरी भिंडी को बच्चो को चिप्स और कुरकुरे की जगह भी दे सकते है। कुरकुरी भिंडी बच्चो की तो favourite है।

भिंडी खाने के क्या फायदे है ?

भिंडी खाने में बहुत ही ज्यादा स्वादिस्ट लगती है यह फाइबर , आयरन आदि से भरपूर होती है। इसमें काफी सरे मिनरल भी पाए जाते है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.